बारिश ने धोया चौथे दिन का खेल, सीरीज जीत के लिए इंग्लैंड का इंतजार बढ़ा

 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर जारी है. चौथे दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया है. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 399 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था. मेहमान टीम ने 2 विकेट गंवा कर 10 रन बनाए हैं. क्रेग ब्रेथवेट (2) और शाई होप (4) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने वेस्टइंडीज को शुरुआती 2 झटके दिए हैं. इंग्लैंड यह मैच और सीरीज जीत से 8 विकेट दूर है.

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित कर दी थी. ओपनर रोरी बर्न्स (90) और डोम सिबली (56) ने पहले विकेट के लिए 114 रन जोड़कर इंग्लैंड को दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद कप्तान जो रूट ने 56 गेंदों पर नाबाद 68 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने बर्न्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की. बर्न्स को स्पिनर रोस्टन चेज ने सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर के हाथों कैच कराया जिसके तुरंत बाद रूट ने पारी समाप्त घोषित कर दी.

इससे पहले जेसन होल्डर ने सिबली को आउट करके कप्तान के रूप में अपना 100वां विकेट हासिल किया था. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर शेन डॉवरिच तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल की गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए. पहली पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के सामने वेस्टइंडीज टीम 197 रनों पर ढेर हो गई थी. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 172 रनों की बढ़त मिली थी. इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड के हरफनमौला प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे.

एक समय जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के कहर के आगे वेस्टइंडीज ने 110 रनों पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन मेहमान टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ धैर्य दिखाया और वेस्टइंडीज को शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट होने से बचा लिया.

वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए हैं. इसके अलावा शेन डॉवरिच ने 37 और जॉन कैंपबेल ने 32 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके. जेम्स एंडरसन ने 2 विकेट चटकाए, जबकि जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स को एक-एक सफलता मिली.

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 369 रन बनाए थे. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑली पॉप ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. जोस बटलर ने 67 रन बनाए. इसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने बल्ले से जौहर दिखाकर 45 गेंद में 62 रन ठोक दिए.

ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए एक छोर संभाले रखा था. उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए 33 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह संयुक्त तीसरे स्थान पर आ गए. ब्रॉड की 45 गेंद में 62 रन की पारी का अंत डीप में स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में हुआ.

ब्रॉड ने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाने के साथ डोम बेस के साथ उपयोगी 76 रन जोड़े. बेस 18 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि एंडरसन आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे जिन्होंने 11 रन बनाए.

प्लेइंग इलेवन-

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोम सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.

वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रेथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, एस. ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, शेनॉन गैब्रियल.

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks