
रविवार की देर शाम को नगर पंचायत भोजपुर में तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव थे। जबकि सोमवार को भोजपुर के लालूवाला में एक व्यक्ति और पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों क्षेत्रों का दौरा किया तथा लालूवाला और भोजपुर में कोविड-19 के सैंपल के नमूने लिए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने भोजपुर नगर पंचायत के मोहल्ला खद्दर बाजार और लालूवाला के दोनों मोहल्लों को हॉटस्पॉट घोषित किया। साथ ही बांस बल्ली लगाकर मोहल्ले की गलियों को सील कर दिया है। इस दौरान अचानक दोनों मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। भोजपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. अशरफ ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।