
56घंटे के प्रतिबंध के बाद सोमवार को बाजार खुले तो भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही लोगों का बाजार में पहुंचना शुरू हो गया। बकरीद नजदीक है, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग अधिक रहे। कपड़ों से लेकर पकवान तक के सामान की खरीदारी की। दो दिन बाद खुले बाजार में सुबह से ही ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो गया। उन्होंने रेडीमेट गारमेंट और जूता- चप्पल सहित घरों को सजाने वाला सामान, क्राकरी खरीदना शुरू कर दिया। महिलाओं ने चूड़ियों के साथ कास्मेटिक का सामान भी खरीदा। फड़ों और ठेलों से भी खूब खरीदारी की। लोगों ने कटरानाज से बकरीद पर बनाए जाने वाले पकवान का सामान भी लिया। इसके कारण बाजार में पूरे दिन भी भीड़ रही। बाजार गंज, कोर्ट रोड, चौमुखा पुल और अमरोहा गेट आदि क्षेत्रों से तो निकला ही दूभर हो गया। इसी भीड़ के बीच फल और सब्जियों के ठेले भी बाजार में घूमते रहे। जबकि बुधबाजार स्थित सुपर बाजार में आज भीड़ कम रही।चारपहिया वाहन भी बने जाम का कारणमुरादाबाद। जामा मस्जिद के पास स्थित भोजपुर वाले पुल से चार पहिया वाहनों का भी मंडी चौक और अमरोहा गेट आदि बाजारों में आना जाना लगा रहा। ऐसे कई वाहनों में लोग पशु भी लाते देखे गए। इसीलिए यह वाहन भी जाम के कारण बने। जहां रिक्शा और बाइकों का निकलना मुश्किल हो रहा था। लोग पैदल चलने से भी परेशान हो रहे थे। इन वाहनों के आने से जाम लगना स्वाभाभिक है। मंडी चौक सर्राफा कमेटी ने इन वाहनों के बाजारों में आने पर रोक की मांग की है।