
सोमवार की दोपहर बाद करीब दो बजे एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भोजपुर थाने का दौरा किया। अचानक दौरा होने से भोजपुर थाने में हड़कंप मच गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष नीरज कुमार शर्मा थाने पर मौजूद नहीं थे। अन्य पुलिसकर्मियों ने एसएसपी को बताया कि थाना प्रभारी क्षेत्र के दौरे पर हैं। इसपर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने थाने का निरीक्षण किया। साथ ही थाने में चारों तरफ घूम कर साफ-सफाई, क्राइम रजिस्टर तथा पेंडिंग विवेचनाओं का अवलोकन किया। इस मौके पर इस्लाम नगर चौकी इंचार्ज ब्रजकिशोर शर्मा, पीपलसाना इंचार्ज ओमकार पवार, सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद थे। करीब 15 मिनट रुकने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए तब भोजपुर की पुलिस ने राहत की सांस ली।