
कासगंज,सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया कासगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्कूली बच्चों को अमृत भारत योजना के तहत बनाई गईं पेंटिंग , और निबंध प्रतियोगिता के लिए रेलवे स्टेशन पर स्टेशन पुनरुद्धार कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए।
इस कार्यक्रम का यहां भव्य आयोजन किया गया, अमृत भारत योजना रेलवे स्टेशन पुनरुद्धार योजना में पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के तीन स्टेशनों कासगंज , फर्रुखाबाद , काठगोदाम का चयन किया गया है। कासगंज का पुनरुद्धार ३३ करोड़ की लागत से किया जाना बताया जाता है , मंडल के उप मंडल रेल प्रबंधक विवेक गुप्ता ने मंच से अपने वक्तव्य में न ई योजना के तहत , बेहतर लुक , और यात्री सुविधाओं की घोषणा की, जिलाध्यक्ष भाजपा के पी सिंह सोलंकी ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज जिस तरह भारतीय रेलवे के ५०४ रेलवे स्टेशनों को वर्चुअल उद्घाटन करते हुए सुंदर स्वरूप प्रदान किया जा रहा है वह दर्शाता है कि उनके कार्यकाल में आम आदमी का जीवन सरल बनाए जाने के समयबद्ध विकास किया जा रहा है , विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा एवं विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास किया जा रहा है , सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि जितना विकास भाजपा के पिछले ०९ वर्षों में पारदर्शी तरीके से हुआ है उतना पिछले ७० में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि रेल , रोड को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से विकसित किया जा रहा है।
आज सुबह से ही लोग कार्यक्रम के साथ साथ प्रधानमंत्री के वर्चुअल उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार करते रहे जैसे ही उनका भाषण शुरू हुआ करीब पांच हजार से ज्यादा लोगों ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया , बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हर्ष ध्वनि के साथ प्रधानमंत्री के भाषण का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पुत्री, डॉ योगेन्द्र सिंह चौहान , डॉ ज्ञान प्रकाश गुप्ता , डॉ सुरेन्द्र गुप्ता ,एम एल सी रजनी कान्त माहेश्वरी ,शरद गुप्ता , पूर्व चेयरमैन नगर पालिका राजेंद्र बौहरे , वर्तमान चेयरमैन न.पा. मीना माहेश्वरी , बोबी कश्यप ,के के सक्सेना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता , संभ्रांत नागरिकों सहित अनेकों स्कूलों के बच्चे भी तेज गर्मी के बावजूद मौजूद रहे।
डॉ विनय शौनक कासगंज।
ड