एटा Big ब्रेकिंग…

एटा में कांवड़ खंडित करने की झूठी सूचना को लेकर कावड़ियों ने ग्रामीणों की जमकर की मारपीट और किया जमकर तांडव,आक्रोशित कावड़ियों ने मारपीट के बाद बाइक को रोड पर डाल कर लगाई आग, जलती हुई बाइक को लाठी डंडों से किया क्षति ग्रस्त,
एक ग्रामीण बाइक लेकर घुस गया था कांवड़ के पास, उसी से नाराज होकर कांवड़िए हो गए थे आक्रोषित,
कांवड़ खंडित की झूठी अफवाह मिलने पर आक्रोशित कावडिये भारी संख्या में मरगोजिया गांव पर हो गए थे एकत्रित,
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अमरगोजिया आगरा रोड़ पर काफी देर तक लगा रहा जाम,
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह,आक्रोशित कांवड़ियो को समझाकर किया रवाना,
एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के दिए आदेश,
मौके पर पहुंची पुलिस कांवड़ियों के तांडव को देख बनी रही मूकदर्शक,
कांवड़ियों द्वारा रोड जाम करने की सूचना पर दौड़े एटा डीएम और एसएसपी घटना स्थल पर,
एटा के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मरगोजिया गांव पर कांवड़ियों से विवाद का मामला।
बाइट-1- अंकित कुमार अग्रवाल, डीएम एटा।
बाइट-2- राजेश कुमार सिंह, एसएसपी एटा।
रिपोर्ट- निशा कांत शर्मा एटा।