डीएम, एसएसपी ने आगामी त्योहारों को दृष्टिगत शांति समिति की बैठक की
कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए आगामी त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरती जाए
एटा। जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने आगामी ईद, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस एवं अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक की। उन्होंने बैठक मैं मौजूद संबंधित अधिकारियों एवं जिलेभर से आए संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के अवसर पर कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए। इस हेतु सभी को सामाजिक दूरी का पालन करने एवं नियमित मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी जाए।
डीएम, एसएसपी ने कहा कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए शासन के निर्देशानुसार कावड़ यात्रा को प्रतिबंधित किया गया। बकरीद के अवसर पर सामूहिक नमाज अदा न की जाए, इसके अलावा मस्जिदों में नमाज के दौरान पांच व्यक्ति प्रवेश कर सकते हैं। शासन के निर्देश के अनुपालन में खुले स्थान पर कुर्बानी न दी जाए। कुर्बानी के उपरांत बेस्ड के निस्तारण पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। सभी जनपदवासी कोरोना महामारी के दौरान आपसी सामंजस्य कायम रखते हुए त्यौहार मनाए। सभी ईओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में समुचित साफ-सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन करा दिया जाए। विद्युत एवं जलापूर्ति पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।
इस दौरान सीडीओ मदन वर्मा, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्रा, एएसपी ओपी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं जनपद भर से आए संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।