रिपोर्टर श्याम जी कश्यप
बीते दिनों दोस्तों ने घर से बुलाकर युवक की टेंपो में ले जाकर की थी हत्या युवक को घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त दोस्तों ने रास्ते में मारकर युवक को लगाया था ठिकाने
घर से बुलाकर दोस्त ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुए थे कैद
जानकारी होने पर परिजनों ने युवक को ढूंढना नहीं मिलने पर परिजनों ने दोस्तों से की पूछताछ दोस्तों ने युवक की एक्सीडेंट में मौत होने की कई बात
आखिर लंबे समय तक कादरी गेट थाने के चक्कर काटने के बाद
पुलिस ने नहीं लिखा था मुकदमा जिले के उच्च अधिकारियों से लेकर
पीड़ित के परिवार ने कानपुर कमिश्नर से तक लगाई थी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार
उसके बाद कादरी गेट थाना पुलिस ने दर्ज किया था हत्या का मुकदमा
लेकिन काफी लंबे समय तक कादरी गेट थाना पुलिस ने नहीं कि आरोपियों पर कार्रवाई कादरी गेट थाना पुलिस मोटी रकम लेकर मृतक युवक के परिजनों पर बना रही है समझौता का दबाव
हत्या की घटना को बता रही है एक्सीडेंट पीड़ित परिवार ने कोतवाली कादरी गेट पहुंचकर किया घेराव
उसके बाद भी नहीं जागा पुलिस प्रशासन कादरी गेट थाना पुलिस की बड़ी घटना का कर रही है इंतजार
आरोपी लगातार दे रहा है मृतक युवक के परिजनों को धमकी
मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र का
