सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक से कांग्रेसियों में खुशी
“इंडिया”को मिलेगी मजबूती-अवधेश कुमार

देवघर -सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी के मानहानि के केश में गुजरात हाईकोर्ट द्वारा दी गई सजा पर रोक लगा दी गई है।इस खुशी में देवघर जिला कांग्रेस परिवार द्वारा इस हर्ष की घड़ी में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में स्थानीय टॉवर चौक पर पार्टी के नेता और सदस्यों ने खुशी मनाते हुए आतिशबाजी के साथ एक दूसरे को रंग अबीर लगाया और मिठाई खिलाकर बधाई दिया।इस दौरान कांग्रेसियों की खुशी देखते ही बन रही थी।मौके पर उपस्थित नेताओं ने कहा कि सत्य की जीत हुई है और झूठ पराजित हुआ है।वहीं मौके पर वरिय नेता अवधेश कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर लगाए गए रोक ने मोदी सरकार की साजिश को बेनकाब कर दिया है।यह संविधान और लोकतंत्र की जीत है।निश्चित रूप से राहुल गांधी की जीत जनता की जीत एवं सत्य की जीत है।वहीं कुमार ने कहा कि विपक्षी ताकत को बल मिलेगा और नए फ्रंट “इंडिया”को मजबूती।मौके पर इस दौरान जिला अध्यक्ष उदय प्रकाश,वरिय नेता मणिशंकर,दिनेश मंडल, ललित झा ,गणेश मिश्रा ,संतोष बलिया से,बंटी पांडे,वरिय नेता अवधेश कुमार,युवा जिला अध्यक्ष आदित्य सरोलिया,नागेश्वर सिंह,सारठ के युवा नेता सुभाष मंडल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।