एटा बिग ब्रेकिंग
अखिलेश यादव के करीबी रिश्तेदार जुगेन्द्र सिंह यादव की ढाई करोड की संपित्त ढोल नगाड़ों के साथ कुर्क

एटा-आगरा के थाना हरी पर्वत थाना क्षेत्र अंतर्गत एटा के सपा नेता जुगेन्द्र सिंह यादव की ढाई करोड की संपत्ति कुर्क की प्रशासन ने मुनादी कराकर
सपा नेता जुगेन्द्र सिंह यादव पर 86 मुकद्दमा दर्ज हैं, गैंगस्टर मामले में एटा जेल में बंद हैं,
आगरा के पाँश इलाके में नालंदा पिराईड रेजिडेंसी में स्थिति फ्लैट नंबर 101 जुगेन्द्र सिंह यादव की पत्नी रेखा यादव जिला पंचायत अध्यक्ष एटा के नाम दर्ज है जिसकों पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ फ्लैट को कुर्क कर लिया है,
ढोल नगाडों के साथ पुलिस ने संपित्त कुर्क की पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बेहद करीबी रिश्तेदार पर कसा शिकंजा