
एटा,श्री शलभ माथुर, पुलिस उप महानिरीक्षक, अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ द्वारा दिनांक- 02.08.2023 को परिक्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से परिक्षेत्र के जनपदों के महिला बीट एवं हेल्प डेस्क के नोडल अधिकारी, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन प्रभारी एवं महिला हेल्प डेस्क / महिला बीट कर्मचारी के साथ गोष्ठी की गई जिसमें महिला बीट भ्रमण एवं महिला हेल्प डेस्क पर समीक्षा कर निम्न लिखित दिशा- निर्देश दिये गये-
।. महिला बीट आरक्षियों को उनकी बीट के संबंध में एवं मिशन शक्ति के संबंध में पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा -निर्देशों का पूर्णत पालन किया जाये। मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार के संबंध में जो पम्पलेट छपवाये गये हैं उन्हे अपने बीट क्षेत्र में ले जाये और किसी सार्वजनिक स्थान पर बीट क्षेत्र की महिलाओं को एकत्र कर उन्हे पढ़कर सुनायें तथा वितरित करें।
II. जनता की शिकायतो के निस्तारण हेतु जो प्रार्थना पत्र महिलाओं की समस्याओं के संबंध में आये है उनकी बीट क्षेत्र में जाकर जांच कर सकती है। पक्ष विपक्ष तथा निष्पक्ष व्यक्तियों से बातचीत करके आपसी सुलह समझोते से समस्या का हल करा सकती है। यदि आपसी समझोते से समस्या का हल नहीं होता है तो उसके संबंध में बीट सूचना दर्ज कराकर थाना प्रभारी या क्षेत्राधिकारी से समस्या का समाधान करा सकते है।
।।।. महिला बीट आरक्षी द्वारा अपनी बीट पर नियमित रुप से भ्रमण कर गांव की महिलाओं से संवाद स्थापित कर महिलाओ की समस्या को धैर्य पूर्वक सुनना व महिला सम्बन्धी अपराधों के बारे मे महिलाओं को जागरुक करना ।
IV. महिला बीट आरक्षी द्वारा अपनी बीट मे जाकर पंचायत भवन/मिशन शक्ति मे चौपाल का आयोजन करना तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर ( 112, 1090, 181, 1076, 1098 ) के बारे मे जानकारी प्रदान करना तथा महिला के साथ प्रेरक के रूप में कार्य करना ।
V. महिला बीट कर्मी द्वारा मै आई हेल्प यू कार्ड अपने बीट क्षेत्र के साथ साथ महिला हेल्प डेस्क पर आने वाले शिकायतकर्ता को प्रदान करना।
VI. विधवा /बेसहारा/तलाकशुदा / परित्यक्त महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुये सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं से अवगत कराना व पात्र महिलाओं को योजनाओ का लाभ दिलाये जाने में सहायता प्रदान करना।
VII. महिला सम्बन्धी अपराध घटित होने की स्थिती में तत्काल थाने को सूचना देकर आपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करना।
VIII. महिला बीट आरक्षी द्वारा साइबर अपराध जैसे स्पैम ईमेल, हैकिंग, साईबर बुलिंग व फर्जी काल आदि व साइबर अपराध होने पर 1930 पर शिकायत दर्ज करने की जानकारी प्रदान करना।
IX. महिलाओ एवं बालिकाओं संबंधी अपराधो पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा उनके मध्य सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश द्वारा मिशन शक्ति अभियान का शुभारम्भ कर प्रदेश में महिला बीट अधिकारी बनाये जाने की घोषणा की गयी थी।
X. थाना प्रभारी / क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित बालिका विद्यालयों/कालेज के प्रधानाचार्य व अध्यापकों के सम्पर्क मे रहेगें तथा अपना सीयूजी नं० प्रदान कर अपने कार्य क्षेत्र के बारे मे व्यापक प्रचार प्रसार करेगें। इस हेतु समय समय पर उनके साथ गोष्ठी कर समन्वय स्थापित करते हुये उनसे शोहदो मनचलों के बारे में जानकारी एकत्रित करते हुए उनके विरुध्द कार्यावाही की जाये।
XI. सर्वप्रथम प्रत्येक टीम में नियुक्त महिलाकर्मी सादे वस्त्रों में तथा प्राइवेट वाहनें में सार्वजनिक स्थलों यथा- स्कूल कालेज व कोचिंग संस्थान के आस पास तथा माल बजारों व ऐसे स्थान जहां पर महिलाओं एवं बालिकाओं का आवागमन ज्यादा होता हो को भौतिक रुप से भम्रण कर चिन्हित कर लें जहां शोहदों/ मनचलों के द्वारा आपत्तिजनक हरकतें की जाती है।
XII. शहर के बाहरी छोर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी से दूर स्थित बालिकाओं के विद्यालयों / कोचिंग संस्थानों को महिला सुरक्षा टीम के कार्यक्षेत्र में अवश्य रखा जाये तथा अवश्यकतानुसार टीम के सदस्यों की बदली कर लगाया जाये ताकि टीम के सदस्यों की पहचान उजागर न हो। थाना स्तर पर ऐसे स्थलों का जहां असमाजिक तत्वो का स्थान समय विशेष में आवागमन होता है का एक रजिस्टर बना लिया जाये एवं समय पर इसे अध्यावधिक किया जाये।