
कासगंज,किया जाना प्रस्तावित है उक्त अभियान में १२ जानलेवा बीमारियों टीबी , पोलियो , डायरिया , न्युमोनिया , काली खांसी , गलघोंटू , हैमोफैलिस इन्फ्लूएंजा टाइप-२ रतौंधी , टिटनेस , खसरा , रुबेला उन्मूलन के दृष्टिगत विशेष रूप से एम आर १ , एम आर २ के साथ पीसीवी एवं एस आई पी वी ३ खुराक के कवरेज में सुधार के साथ डीपीटी १ एवं डी पी टी ५ वर्ष एवं की डी १०/१६ के कवरेज के साथ साथ छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को समस्त वंचित खुराकों के साथ आच्छादित कर पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित किया जायेगा। इस अभियान में रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन स्वास्थ उपकेन्द्रो में, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल में ये टीके निशुल्क लगाए जायेंगे। उन्होंने स्वास्थ विभाग की ओर से प्रेस के माध्यम से अपील की कि टीकाकरण अवश्य कराऐं। इस अवसर पर डब्लू एच ओ की ओर से वी पी सिंह , विकास गुप्ता , यूनिसेफ की ओर से राजीव चौहान , वीसीसीएम हसरत अली खान , अर्बन कोर्डिनेटर मौ.यूसुफ और डाटा हैंडलर अमित शर्मा मौजूद रहे। डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर । प्रतिरक्षण टीके अवश्य लगवाएं। सी एम ओ। आज़ यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देश पर जनपद में मिशन इन्द्र धनुष ५-०का आयोजन तीन चरणों में ( ७ से १२ अगस्त ),( ११से१६ सितंबर) ,०९ से १४अक्तूबर