पंजाब देश में अपनी तरह के पहले सड़क सुरक्षा बल की शुरुआत के लिए तैयार है भगवंत मान
सत पाल सोनी
दैनिक क्यूँ न लिखूं सच
लुधियाना – पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की दर पर अंकुश लगाने और राज्य की सड़कों पर यातायात को और अधिक सुचारू बनाने के लिए मंगलवार को सड़क सुरक्षा बल के शुभारंभ की समीक्षा की। .

अपने तरह के अनूठे और विशेष बल के शुभारंभ के लिए एक विस्तृत समीक्षा बैठक के लिए आज यहां पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में आए दिन सड़क हादसों में कई कीमती जानें चली जाती हैं, जिन्हें रोका जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब राज्य की सड़कों पर ट्रैफिक को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जाए, इसीलिए पंजाब पुलिस में ‘रोड सेफ्टी फोर्स’ का गठन किया जा रहा है । भगवंत मान ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के मद्देनजर इस फोर्स को लापरवाह वाहन चालकों पर नजर रखने, सड़कों पर वाहनों के यातायात को सुचारु करने और अन्य कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिसके साथ पुलिस स्टेशनों में तैनात पुलिसकर्मी भी काम करेंगे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष बल के लिए पहले चरण के तहत 1300 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जायेगी। इस बल द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि शुरुआत में 144 वाहन लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें से 116 इसुजु वाहन होंगे, जिन्हें हर 30 किमी और 28 एसयूवी तैनात किए जाएंगे। स्पीड रडार से लैस होगा। भगवंत मान ने आगे बताया कि दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन उपचार प्रदान करने के लिए इन वाहनों में पूरी मेडिकल किट भी उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री ने राज्य में इस अत्याधुनिक बल के लिए प्रस्तावित वर्दी के विभिन्न डिजाइनों की भी जांच की और कहा कि वर्दी में रिफ्लेक्टर होना चाहिए ताकि जरूरतमंद व्यक्ति दूर से भी इन वाहनों को देख सके। उन्होंने कहा कि यह बल राज्य में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. भगवंत मान ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार की इस विशेष और पहली पहल को देश के अन्य राज्यों में भी दोहराया जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी पंजाब गौरव यादव, एडीजीपी (यातायात) ए.एस. रॉय और अन्य भी उपस्थित थे।