12 बार मुख्यमंत्री के सचिव रहे नवनीत सहगल हो गए रिटायर

ब्यूरोक्रेसी में खास पहचान रखने वाले आईएएस नवनीत सहगल अपने 35 साल के प्रशासनिक सेवा पूरी करके सोमवार को सेवानिवृत्त हो गए, वर्तमान में वह यूपी में अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण का कार्यभार संभाल रहे थे। आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल मायावती से लेकर अखिलेश और योगी आदित्यनाथ तक की कोर टीम में रहे हैं।
यह यूपी कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं
ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग साल 1991 में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट देहरादून के पद पर थी। उसके बाद वह हरिद्वार डेवलपमेंट अथारिटी के वीसी भी रहे।
साल 2007 से लेकर 2012 तक मायावती के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान वो सीएम के सचिव रहे फिर साल 2014 में अखिलेश की कोर टीम में शामिल हुए और सूचना विभाग के प्रमुख बने।
इसी के साथ साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद इन्होंने खादी विभाग की जिम्मेदारी संभाली, कुछ सालों बाद एक बार फिर उनकी वापसी हुई सूचना विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर जिम्मेदारी संभाली, साल 2022 में फिर से उन्हें वहां से हटा कर खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई।