पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित

एटा,गत दिवस झारखण्ड के साहेबगंज जिले के पतना स्थित बी एस ए महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन के अंतिम दिन प्रख्यात पत्रकार एवं वरिष्ठ पर्यावरणविद श्री ज्ञानेन्द्र रावत को प्रख्यात पर्यावरणविद पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह,सिद्द्धू-कान्हू मुर्मू विश्व विद्यालय के कुलपति डा० बिमल प्रसाद सिंह, पूर्वांचल विश्व विद्यालय विराट नगर नेपाल के पूर्व कुलपति प्रो० घनश्याम लाल दास ने प्रख्यात क्रांतिकारी अमर शहीद जनजातीय चेतना के प्रतीक भगवान बिरसा मुण्डा की स्मृति में राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया । सम्मान स्वरूप श्री रावत को सम्मान पट, प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र आदि भेंट किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद एवं बुंदेलखण्ड में 55 हजार तालाब बनवाने वाले श्री पुष्पेन्द्र सिंह, प्रख्यात पत्रकार, पर्यावरणविद एवं नदी जल विशेषज्ञ श्री पंकज चतुर्वेदी,विश्व जल परिषद के सदस्य पर्यावरणविद डा० जगदीश चौधरी, पर्यावरणविद एवं जाने माने वृक्षमित्र श्री रामभरोस मीणा आदि सैकडो़ं शिक्षाविदों, समीपस्थ कालेजो के प्राचार्यों,देश-विदेश के पर्यावरणविदों, छात्र-छात्राओं तथा समाज विज्ञानियों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।