मुंगेर में स्कूल परिसर में चाकूबाजी:
नाबालिग ने छात्र पर 5 जगह किए चाकू से वार, गंभीर हालत में है।

मुंगेर में सातवीं के छात्र सत्यम कुमार को उसके गांव के ही एक नाबालिक लड़के ने स्कूल में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र टीकारामपुर मध्य विद्यालय की है। घायल छात्र का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद नाबालिग अपने परिजनों के साथ फरार है। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षक शिक्षिका स्कूल में ताला मार कर फरार हो गए हैं।
घायल छात्र के परिजनों ने बताया कि एक महीना पहले शादी समारोह के दौरान आरोपी नाबालिग से सत्यम का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। कहां जा रहा कि इसी घटना को लेकर चाकू मारा गया है। चिकित्सकों ने बताया कि छात्र के शरीर पर अत्याधिक जगह चाकू लगने के कारण वह उसकी हालत गंभीर है।
घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी परिचय कुमार ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में एक छात्र घायल हुआ है। युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। परिजनों ने अब तक कोई आवेदन नहीं दिया है। पुलिस अपने स्तर से जांच में जुटी हुई है।
ग्रामीणों की माने तो स्कूल में इस तरह की घटना होना बड़ी बात है।
आसपास के ग्रामीणों ने भी इस तरह की चर्चा है कि आरोपी ने स्कूल के अंदर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह अगर घटना होती है तो हम लोग अपने बच्चे को कैसे स्कूल भेजेंगे इसका डर लगा हुआ है।