मछलियों को चारा खिलाकर डर्बीशायर क्लब ने मनाया दुनियां के महान गायक मो. रफ़ी साहब की 42वी पुण्यतिथि

मछलियों को चारा खिलाकर डर्बीशायर क्लब ने मनाया दुनियां के महान गायक मो. रफ़ी साहब की 42वी पुण्यतिथि।

डर्बीशायर क्लब के तत्वावधान में आज दिनांक 31.07.2023 सोमवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे फ़िल्मी दुनिया के महान गायक मो० रफी साहब की पितरकुण्डा के कुण्ड की मछलियों को चारा खिलाकर 42वीं पुण्यतिथि मनायी गयी।
इस मौके पर अध्यक्ष श्रीकोल ने बताया कि रफी साहब का जन्म 24 दिसंबर 1928 को हुआ था। श्रीशकील ने कहा कि रफी साहब ने 50 व 60 के दशक के मशहूर अभिनेताओं के लिये अपनी मधुर आवाज दी जिसमें ओ दुनिया के रखवाले सुन दर्दभरे मेरे नाल कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, अभी न जाओ छोड़कर के दिल अभी भरा नहीं असली क्या है नकली क्या है पूछो दिल से मेरे झिलमिल सितारों का आगन होगा रिमझिम बरसता सावन होगा आया सावन झूम के जैसे गीत- गाकर ढेरों पुरस्कार जीते। उनके गाये नधुर गीत आज भी हमारे दिलों में राज कर रहे हैं।
शकील अहमद ने कहा कि 31 जुलाई 1980 को हमारे पहले में महान गायक रफी साहब इस पानी दुनिया से रुखसत हो गये। आज हमसब रफी साहब की याद में उन्हें नामीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
अन्त में शकील अहमद ने कहा कि हमारा क्लब कब से भारत सरकार से ये मांग कर रहा है कि
जिस तरह से मशहूर गीतकार कैफी आजमी साहब की याद में कैफियात नाम से ट्रेन चलायी है उसी तरह रफीसाहब की भी बाद में एक ट्रेन चलायी जाये परन्तु हमारी इस मांग पर भारत सरकार ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। हम पुनः अनुरोध करते हैं कि भारत सरकार रफीसाहब की भी याद में एक ट्रेन चलाये यहीं उनके प्रति श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद वर्मा आफाक हैदर हाजी असलम साजिद खा जैनुल अंसारी मुन्नू खां यूसुफ अंसारी फैजुल अंसारी मुश्ताक अंसारी मीर मोहम्मद लक्ष्मण पांडेय संजीर खां
शकील अहमद जादूगर अध्यक्ष।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks