वाराणसी में हुआ मिस्टर मिस मिसेज उत्तर प्रदेश एंड काशी गौरव अवॉर्ड शो।

वाराणसी में ग्लैमर प्रोडक्शन के द्धारा आपके शहर बनारस मे एक बेहतरीन शो मिस्टर मिस मिसेस उत्तर प्रदेश एंड काशी गौरव अवॉर्ड 30 जुलाई को भव्य रूप में संपन्न हुआ।
इस शो में मुख्य अतिथि के रूप में ग्लैमर प्रोडक्शन ने सेलिब्रिटी गेस्ट एरिना डे को आमंत्रित किया। इस शो में आई मुख्य अतिथि में काशी में सावन के महीने में हो रहे काशी गौरव अवॉर्ड से काफी प्रसन्न हुई और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट को बारीकी से देखा और उनके परफॉर्मेंस की तारीफ किया उन्होंने कहा कि काशी ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में अब मॉडलिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है काशी से शुरुआत हो और मुंबई जैसे शहर जैसा फैशन शो अवॉर्ड शो पूरे उत्तर प्रदेश में भी हो वही ग्लैमर प्रोडक्शन के ऑर्गेनाइजर शहबान खाना ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार कराते रहते हैं
यह शो सर्वेश्वरी होटल लंका वाराणसी में हुआ और इसके ऑर्गेनाइजर शहबान खान उमंग श्रीवास्तव इस शो को मैनेज करने वाले राहुल स्वरूप तिवारी विकाश इस अवॉर्ड शो में विनर अभिषेक जसवाल विधा पंडित अल्फिया शेख नीतू सिंह रहे।
अथवा इस कार्यक्रम जजमेंट के रूप में ज्याति जैन उमा तिवारी शालिनी गुप्ता शमिल रही।