एटा ब्रेकिंग…

एटा में पटियाली चौकी प्रभारी एसआई रीतेश ठाकुर की सूझबूझ से 3 तीन मासूम बच्चों को सकुशल किया बरामद, तीनों मासूम घर से खेलते खेलते हो गए थे लापता,
कोतवाली नगर एसएचओ डा0 सुधीर कुमार सिंह, पटियाली चौकी प्रभारी रीतेश ठाकुर और उनकी पुलिस टीम ने “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 3 मासूमों को किया बरामद,
पटियाली चौकी इंचार्ज ने लापता बच्चों के परिजनों को वोलेंटियर्स के माध्यम से परिजनों को खोजा,
तीनों लापता बच्चों के परिजनों सानू पुत्र किस्मत अली और नफीसा बेगम को तीनों बच्चों को चौकी इंचार्ज रीतेश ठाकुर ने सौंपा तो भाबुक हो गए परिजन,
परिजनों के चेहरे पर छाई खुशी की लहर और परिजनों ने एटा पुलिस और चौकी इंचार्ज रीतेश ठाकुर और जनपद पुलिस का किया शुक्रिया अदा,
यह तीनों मासूम बच्चे शिवसिंह पुर तिराहे पर रोते बिलखते हुए मिले पटियाली गेट चौकी प्रभारी रीतेश ठाकुर को उन्होंने उन्हें चॉकलेट कुरकुरे खिलाकर समझाए तब हुए चुप,उन्होंने तत्काल उनसे पूछा गया तब उन्होंने केवल बाबूगंज बताया,तब अपने वालंटियर को पर्सनल सूचना देकर उनके परिजनों को चंद समय में ढूंढ निकाला उसके बाद परिजनों को सौंपा,
ये तीनों लावारिस बच्चे अहान पुत्र टिंकू उम्र 4 वर्ष,सुफियान पुत्र सानू उम्र 3 वर्ष,अरहान पुत्र सानू उम्र 2 वर्ष तीनों बाबूगंज के निवासी बताए जा रहे है,
थाना कोतवाली नगर की पटियाली चौकी क्षेत्र के शिवसिंह पुर तिराहे का मामला।