एटा-थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता,थाना जलेसर पुलिस द्वारा चोरी की घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को चोरी के माल व अवैध असलहा कारतूस सहित किया गया गिरफ्तार।___________________

जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा राजेश कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेश्वर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअस0 273/2023 धारा 457,380 भादवि0 में वांछित चल रहे एक अभियुक्त अजय कुमार पुत्र गिर्राज सिंह निवासी मोहनपुर थाना जलेसर जिला एटा को दिनांक 30.07.2023 को चोरी के माल व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी
- 1500 रुपये
- आधार कार्ड
- लेडीज पर्स
- एक मर्दानी घडी
- एक अवैध तमंचा 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर)
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- अजय कुमार पुत्र गिर्राज सिंह निवासी मोहनपुर थाना जलेसर जिला एटा
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 323/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना जलेसर एटा
- मु0अ0सं0 373/2023 धारा 457/380/411 भादवि0 थाना जलेसर एटा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- प्र0नि0 जगदीश चन्द्र
- उ0नि0 कमल सिंह
- का0 गजेन्द्र सिंह