देवघर से सेवार्थ परिवार ने नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक का स्वागत एवं अभिनंदन किया
देवघर से

आज 30 जुलाई 2023 को सेवार्थ परिवार के एक प्रतिनिधिमंडल ने नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुगडुग से मुलाकात की। मुलाक़ात के पश्चात् सेवार्थ परिवार द्वारा मोमेंटो, चादर, रुद्राक्ष की माला और बुके देकर पुलिस अधीक्षक महोदय का सम्मान भी किया गया।
इस दौरान सेवार्थ के अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक को सेवार्थ संस्था के बारे में विस्तृत से जानकारी देते हुए बताया कि समाज हित के उद्देश्य से गठित सेवार्थ संस्था ने जरुरतमंन्दों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से अपने स्थापना के बाद पिछले 3 साल में समाजहित के कई कार्य किये हैं। इसमें यातायात जागरूकता, निशुल्क हेलमेट वितरण, कोरोना काल में जरूरतमंदों को निशुल्क अनाज का वितरण, समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन, ठंढ में कंबल का वितरण, गरीब बच्चों को भोजन, मेडिकल कैंप, कोरोना के दौरान मास्क सेनेटाइजर, साबुन इत्यादि का निःशुल्क वितरण के साथ ही सावन मास में कांवरिया श्रद्धालुओं को रूट लाइन में ड्राई फ्रूट्स, पानी का बोतल, फल, मुरब्बा इत्यादि का निःशुल्क वितरण इत्यादि उल्लेखनीय है।
सेवार्थ अध्यक्ष श्री टमकोरिया ने आगे बताया कि एसपी साहब सेवार्थ संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों को सुन काफी प्रसन्न हुए और हमसे यह उम्मीद कर हमारा हौसला बढ़ाया कि सेवार्थ इसी प्रकार सामाजिक कार्य करती रहेगी जिससे जरूरतमंदों को सामाजिक लाभ मिलता है।
मौके पर सेवार्थ अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया, मोनिका बर्नवाल, डॉ इती कुमारी, अजीत पाहुजा, अमित कुमार, पल्लवी कुमारी, बिट्टू राय, गौतम वर्मन, डॉ अशोक सिन्हा, संतोष गुटगुटिया, रंजीत इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।