एटा ब्रेकिंग…

एटा जिले में सकुशल संपन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार, DM ,SSP ने तीनों तहसीलों में जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर मोहर्रम त्यौहार को सफल और शांति प्रिय तरीके से लोगों ने मनाया,
मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल और एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने जलेसर पहुंचकर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, वही समस्त एटा जिले का लगातार पल पल का लेते रहे अपडेट,
एडीएम प्रशासन आलोक कुमार और एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा अलीगंज क्षेत्र में रहे थे मौजूद,
एसडीएम सदर भावना सिंह विमल,सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी और नायब तहसीलदार विक्रम चाहर ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रहे थे मौजूद,
मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर बिजली विभाग के एक्सईएन जीसीएल भटनागर के नेतृत्व में बिजली व्यवस्था भी रही दुरुस्त,
एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर ताज़िए वाले एरिया में चार पहिया और दुपहिया वाहन सहित ताजियों वाले क्षेत्र में सभी बड़े वाहनों को वैरियल लगाकर प्रतिबंधित कराया गया था, ताजियों के दौरान शहर में को0 नगर एसएचओ डा0 सुधीर कुमार सिंह और पटियाली चौकी प्रभारी रीतेश ठाकुर और उनकी पुलिस टीम के मृदु व्यवहार और पुलिस व्यवस्था की ताजिये वाले मुस्लिम भाई प्रशंशा करते दिखे।