#Etah….
नहर में कूदे युवक का शव बरामद
◾एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र स्थित हजारा नहर की घटना
◾2 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में कूदा था 21 वर्षीय सुनील
◾पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से नहर से बरामद किया शव
◾गुड़गांव में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था सुनील
◾लॉकडाउन के समय अपने गांव बेरोजगार होने के कारण वापस आया था
◾नहर में क्यों छलांग लगाई इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं
◾प्रभारी निरीक्षक पिलुआ ने बताया की 2 दिन पूर्व ग्राम सुन्ना निवासी नेत्रपाल के 21 वर्षीय पुत्र सुनील ने गांव के पास स्थित हजारा नहर में छलांग लगा दी थी ।जिसकी सूचना पर परिजनों ने पुलिस को सुनील के नहर में कूद जाने की सूचना दी तो पुलिस ने रेस्क्यू कर ग्रामीणों के सहयोग से आज तीसरे दिन सुनील का पानी में डूबा शव ग्रामर थरा के समीप से बरामद किया है ।मृतक ने ऐसा क्यों किया इसकी पुलिस जांच कर रही है अभी तक नहर में कूदने का कारण पता नहीं चल सका है पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।