
गर्ववती महिला के पेट में मारी लात, नही लिखी गई रिपोर्ट, एसएसपी से लगाई गुहार।
एटा,
जनपद एटा के थाना मारहरा क्षेत्र के ग्राम हयातपुरमाफी के निवासी ख्यालीराम ने एसएसपी को बताया कि दिनांक 26-7- 2023 को वह, उसकी पत्नी रूमादेवी,मां कुसमा देवी, भाई संजीव कुमार अपने ही ग्राम में दावत खाने जा रहे थे।तभी भोपाल सिंह पुत्र तेज सिंह और उनके पुत्र पप्पू व नरोत्तम सिंह व सर्वेश कुमारी ने रास्ता रोककर खेत बेचने की बात को लेकर गली गलौज देने लगे।ख्यालीराम ने जब उसका विरोध किया तो उक्त सभी ने प्रार्थी को लात-घुसो से मारपीट की,ख्यालीराम को बचाने उसकी मां कुसमा देवी ,पत्नी रूमा देवी ने बचाया तो भूपाल सिंह ने यह कहते हुए कि सोमेंद्र के वारिस पैदा नही होने दूंगा,रूमा देवी को जमीन पर डालकर पेट में जोर से लात मारी, जिससे रूमा देवी का 7 माह का गर्व और रूमा देवी दर्द से चीखने चिल्लाने लगी।फिर सर्वेश ने भी कुसमा देवी को मारापीटा।जिससे उसके दांत, कमर, घुटने में चोट आई।और नरोत्तम व पप्पू ने ख्यालीराम को मारापीटा जिससे उसकी गर्दन, चेहरे व आँख में चोट लगी,पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी, लेकिन आजतक रिपोर्ट नही लिखी गई।तब पीड़ित परिवार सहित ख्यालीराम एसएसपी के पास परिवार सहित पहुँचा। तो उन्होंने भरोसा दिलाया कि कानूनी कार्यवाही कर रहे हैं अपराधी बचेंगे नही।