
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुली भाइयों को अवगत कराते हुए बताना चाहता हूं कि झांसी रेलवे हॉस्पिटल पर अब कुलियों का इलाज नहीं हो पा रहा है क्योंकि कुलियों के पास वर्तमान समय तक उम्मीद कार्ड नहीं है उम्मीद कार्ड की समस्या को लेकर आज दिनांक 27 जुलाई 2023 को सुबह 9:30 पर श्री माननीय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी (CMS)रेलवे झांसी मंडल एवं श्री माननीय मंडल रेल प्रबंधक महोदय जी को उम्मीद कार्ड की समस्या से ज्ञापन देते हुए अवगत कराया जा रहा है जिसमें झांसी के कुली भाइयों की उपस्थिति रहेगी
गोलू ठाकुर
राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी
ऑल इंडिया रेलवे लाल भर्ती कुली यूनियन
8726019138
कुलियों के उम्मीद कार्ड बनवाए जाने के विषय माननीय मंडल रेल प्रबंधक झांसी एवं माननीय अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी को भानु सहाय जी (बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा) जी के सहयोग से एवं झांसी के कुली भाइयों के साथ मिलकर ज्ञापन दिए गए मुख्य रूप से मौजूद रहे
इसमें मौजूद रहे इरशाद, जहीर, नफीस, रहीस, कुर्बान, आकिब, तुलसीदास, पंडित जी, केशव, आदि
गोलू ठाकुर
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
रिपोर्ट नीरज जैन झांसी