संस्था ने किया बाल सेवकों को सम्मानित

संस्था ने किया बाल सेवकों को सम्मानित
जिला मुजफ्फरनगर
11 जुलाई 2023 से 15 जुलाई 2023 तक स्वर्गीय लालाराम चंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में एक पंच दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा एवं शुद्ध ठंडे पेयजल द्वारा प्रथम बाल कावड़ सेवा शिविर आयोजित किया गया था जिसमें नन्हे-मुन्ने सेवकों एवम समाज के अन्य गणमान्यों द्वारा कावड़ यात्रियों को सेवाएं प्रदान की गई थी इस संबंध में कल दिनांक 27 जुलाई 2023 को हिटलर देव श्री शिव मंदिर जीटी रोड खतौली पर संध्या आरती के पश्चात आयोजित शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले सभी बाल सेवकों को स्वर्गीय लालाराम चंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ अंकुर गुप्ता “मानव” एवं संस्था की ट्रस्टी श्रीमती रितु गुप्ता के सानिध्य में श्रीमान राजेंद्र अरोरा,जुगमन्द्र सेन,अशोक जैन,सत्य प्रकाश गुप्ता जी एवं हिटलर देव श्री शिव मंदिर के अध्यक्ष श्रीमान अजय जुनेजा द्वारा सभी बाल सेवकों एवं सहयोगियों को सम्मान पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया जिससे की आने वाली नई पीढ़ी में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि एवं प्रतिष्ठा जागृत बनी रहे तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सेवाएं निरंतर जारी रहे सम्मान प्राप्त करने वालों में नमन ,चिराग अभिषेक गोयल ,सुमित गुप्ता, श्रीमती प्रभा शर्मा ,तनिष्क, आरव ,समर वंश ,मानव ,आदि खुशी ,काव्या ,अभिशा ,अरनव चौहान, राहुल जैन, सौरभ शर्मा ,माही,उर्वशी,अभी ठाकुर,राघव तोमर आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट नीरज जैन

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks