अब युवाओं को टैंक पर चढ़ने की जरूरत नहीं, मिलेगा रोजगार- विधायक ग्रेवाल
सत पाल सोनी
दैनिक क्यूँ न लिखूं सच

लुधियाना – लंबे समय से काम कर रहे अध्यापकों को माननीय सरकार द्वारा तोहफा दिया गया है और आदेश थमाए गए हैं। जैसे ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने अयोग्य अध्यापकों को पक्का करने की घोषणा की तो पिछले कई वर्षों से संघर्ष कर रहे अयोग्य अध्यापकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूर्वी हलके के विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला सुभाष नगर के सरकारी स्कूल में शिक्षकों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए आदेश की प्रति सौंपी गई।
इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ग्रेवाल ने कहा कि अब हमारे प्रदेश के युवाओं को नौकरी पाने के लिए टंकी पर चढ़ने की जरूरत नहीं है, बेरोजगारों को एक कटोरा पानी खाने की जरूरत नहीं है बल्कि हर बेरोजगार को प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पूरी आम आदमी पार्टी टीम के साथ-साथ रोजगार और प्रदेश की जनता हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं। इस मौके पर नौकरी का नियुक्ति पत्र लेते समय कई शिक्षक भावुक हो गये और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.
कच्चे शिक्षक जो पिछली सरकारों में हमेशा अखबारों की सुर्खियां बने रहे हैं। ये शिक्षक कभी टंकी पर चढ़े तो कभी पानी के फव्वारों के सामने खड़े होकर नौकरी के बदले जुल्म सहे, लेकिन राज्य सरकारों ने एक न सुनी।
विधायक भोला ग्रेवाल ने कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार करीब डेढ़ साल से सत्ता में है और पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की जनता से जो वादे किये थे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मुख्य फोकस में रखते हुए सबसे पहले हर निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी क्लीनिक खोले गए। इसके अलावा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए विभिन्न विभागों में हजारों नौकरियां बांटी गईं।
इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी कि वे कभी स्थायी हो पाएंगे क्योंकि राज्य की पिछली सरकारों ने वादे तो किये थे लेकिन किसी ने उन्हें पूरा नहीं किया । उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ-साथ पूरी आम आदमी पार्टी और पूर्वी हलके के विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल का धन्यवाद किया और कहा कि वह हमेशा उनके ऋणी रहेंगे और इस अनमोल उपहार को जीवन भर याद रखेंगे।