महिला सशक्तिकरण की जमीनी.हकीकत शातिर ठग गिरोह विजय एवं नीना

महिला सशक्तिकरण की जमीनी.हकीकत शातिर ठग गिरोह विजय एवं नीना

छत्तीसगढ़ रायपुर के मास्टरमाइंड विजय व नीना अग्रवाल ने झांसे में लेकर षड्यंत्र कर महिला व्यापारी के बैंक खाते से लाखों रुपयों की ठगी,.. शातिर ठग गिरोह की ऊंची पहुंच,आर्थिक बल व राजनैतिक बल के चलते पुलिस प्रशासन एफआईआर दर्ज करने में नाकामयाब हुआ “दुर्भाग्यपूर्ण वाक़या”*
यह घटना छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है। घटना इस प्रकार है कि पीड़ित कल्पना शर्मा (महिला व्यापारी) पंडरी मोवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरी मोवा रायपुर के रहने वाली है। कल्पना शर्मा बताती हैं अपने परिवार के साथ भिवानी हरियाणा से काम करने अपने परिवार का पालन पोषण करने के उद्देश्य से मोवा रायपुर आयी। और श्याम प्रोडक्ट के नाम ट्रेलरिंग का कारोबार कर अपने परिवार का जीविका चलाने लगी। इसी दौरान दुर्भाग्यवस नीना अग्रवाल से मुलाकात हुई नीना अग्रवाल ने अपने पति विजय अग्रवाल से हमारी जान पहचान कराई और झांसे में लेकर कारोबार को बड़े स्तर पर विस्तार करने के लिए बैंक से लोन करा दूंगा और प्रोपर्टी दस्तावेज ले लिए और श्याम प्रोडक्ट कल्पना शर्मा के नाम से बैंक आफ महाराष्ट्र शाखा फूल चौक रायपुर में कुछ दिन बाद बैंक से 24 लाख 50 हजार का लोन करा दिया दुकान में माल मंगाने के वास्ते विजय अग्रवाल ने कल्पना शर्मा से अलग-अलग बैंक चेक ले गया और पीड़ित महिला को बैंक जाने से मना करते हुए आप बेकार परेशान होगी मैं ही बैंक चला जाता हूँ और मुझे बैंक में सब लोग जानते है और विजय अग्रवाल ने बैंक जाकर अपने गिरोह के परिचित फर्म एमएस इंटरप्राईजीस और बी.एम.एम इंफोसोलुशन के खाते में 20 लाख 48 हजार 30 रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करा दिये और 4 लाख सेल्फ निकाल लिए किन्तु काफी समय हो गया माल नहीं आया पूछने पर पीड़ित से 1 लाख 49 हजार रुपए मांग की और पैसें भेजने पर माल आएगा इस तरह विजय अग्रवाल के ऐक्सिस बैंक के खाते में पीड़ित परिवार ने पैसे जमा कर दिए, बोला दो चार दिन में माल आ जाएंगा जब काफी समय हो गया तो पीड़ित परिवार दोनों पति-पत्नी बैंक शाखा रायपुर पहुंचे तो पता चला कि दिनांक 6/03/2019 को अलग अलग खाते में 20 लाख 48 हजार 30 रुपए भेज गए हैं जिसका प्रोप्राइटर मनोज कुमार मिश्रा और ओमप्रकाश शर्मा है और 4 लाख अंजान व्यक्ति ने नगद प्राप्त किए हैं बैंक से आने के बाद फर्मों का पता करा तो एक फर्म लोहे की है जो बंद हो चुकी है दुसरे फर्म, मालिक मनोज कुमार मिश्रा ने बात करने से मना कर दिया कहा कि विजय अग्रवाल नीना अग्रवाल से बात करो पीड़ित परिवार को पता चला नगद प्राप्त व्यक्ति विजय अग्रवाल का करीबी है इस तरह नीना अग्रवाल व विजय अग्रवाल व ओमप्रकाश, मनोज कुमार मिश्रा व अमुक व्यक्ति ने मिलकर पीड़ित परिवार के साथ धोखाधड़ी, जालसाजी कर षड्यंत्र के तहत एक मत होकर 25 लाख 97 हजार 30 रुपए रुपए की ठगी की है और प्रॉपर्टी दस्तावेज को अलग गिरवी रख कर लाखों का लोन ले लिया, जिसके कारण पीड़ित महिला के पति की मानसिक स्थिति खराब हो गई थी इलाज के लिए अपने पैत्रिक घर भिवानी हरियाणा जाकर इलाज कराया और पीड़ित महिला का कहना है कि ये लोग मुझे कई बार जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं मेरे परिवार की इस हालत के जिम्मेदार विजय अग्रवाल, नीना अग्रवाल, ओमप्रकाश, मनोज मिश्रा आदि लोग है। पीड़ित महिला ने बताया कि इस गिरोह के लोग हमारे साथ धोखाधड़ी की गई राशि लौटाने का कई बार आश्वासन देकर मुकर चुके हैं और इस संदर्भ में उच्च पुलिस अधिकारियों को शिकायत चुकी हूं लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई क्योंकि शातिर ठग गिरोह की ऊंची पहुंच व राजनैतिक बल, पैसों के बल के चलते पुलिस कार्यवाही नहीं करती हैं

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks