अच्छा कार्य करने वाली इकाईयों से आवेदन 30 तक आमंत्रित

एटा, 26 जुलाई 2023 (सू0वि0)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह ने सूचित किया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में खादी एवं ग्रामोद्योग पुरस्कार हेतु उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एटा के माध्यम से संचालित योजनांतर्गत विगत पांच वर्षाें में बैंक से वित्तपोषित, स्थापित, निरंतर कार्यरत अच्छे एवं उत्कृष्ठ उत्पाद तथा विक्री करने वाली इकाईयों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उद्यमी अपना आवेदन पत्र 30 जुलाई तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 82, अरूणा नगर मंे जमा करने का कष्ट करें।