एटा ! कोरोना के कहर से आज शनिवार का दिन काला रहा! आज सांय तक प्राप्त रिपोर्ट में में जिला जेल के सात बंदी सहित कुल चौदह लोग कोरोना संक्रमण से ग्रसित पाऐ गए हैं ! जनपद के अलीगंज नगर के पुरानी सब्जी मंडी के निकट स्थित यूको बैंक में कार्यरत कर्मचारी मुकेश पुत्र रामप्रसाद कोरोना पॉजीटिव मिलने से जहां सनसनी का आलम है तो वहीं एटा शहर के बैकं कॉलोनी श्रगांर नगर में एक किशोरी व एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी है एवं एक पीएसी बटालियन का आरक्षी तथा निधौलीकलां के मुहल्ला कछियाना में एक युवती व एक युवक सहित एक व्यक्ति एका फिरोजाबाद का पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गयी है ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अजय अग्रवाल एवं विशेष कार्याधिकारी /अग्रिम सीएमओ डा0 अरविन्द गर्ग ने जिले के सम्मानित लोगों से इस महामारी से बचाव हेतु सोशल डिसटेन्स बनाते हुए मॉस्क अवश्य पहनने का आव्हान किया है !