
एटा ! आज मगंलवार को पूर्व सासंद शहीद वीरागंना फूलन देवी के शहादत दिवस पर निषाद पार्टी के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष राकेश कश्यप की अगुयाई में मान्यवर काशीराम आवास कालोनी मन्डी समिति के पार्क में उन्हें उनकी बहादुरी के लिऐ बलिदान होने पर पुष्प अर्पण कर शौर्य श्रद्दांजलि दी गयी ! इस अवसर पर निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव रामपाल सिहं कश्यप द्वारा उनकी वीरगाथाओं की चर्चा की गयी ! इस मौके पर कश्यप निषाद सगंठन के जिलाध्यक्ष राजू कश्यप , निषाद पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्याम कश्यप , मुकेश कश्यप , टीटू कश्यप ,राजबहादुर कश्यप ,हिमांशु कश्यप ,रामप्रकाश कश्यप ,बॉबी कश्यप ,भीष्मपाल सिहं , उमाशंकर कश्यप , रामेश्वरदयाल जाटव , गुलजारीलाल कश्यप आदि लोग मौजूद रहे !