भर राजभर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने का प्रस्ताव स्वागत योग्य।

वाराणसी आज दिनांक 25 जुलाई 2023 को वार्ड नंबर 5 सलारपुर में विधानसभा शिवपुर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा जन चौपाल का कार्यक्रम किया गया जिसमें महिलाओं को जागृत करते हुए बूथ कमेटी का पदाधिकारी नियुक्त किया गया सुभासपा महानगर प्रभारी जागेश्वर राजभर ने बताया कि हमारे राजभर समाज के संगठनों की हमेशा से कोशिश रही हैं कि भर राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराया जाए जिसमें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश राजभर जी ने जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से चार बार मुलाकात की जिस पर सहमति जताते हुए माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने राज्य सरकार से प्रस्ताव भेजने का आदेश पारित कर दिया है बहुत ही जल्द केंद्र सरकार में भी पारित हो जाएगा जिसका फायदा हमारे समाज को मिलेगा जो समाज सदियों से पिछड़ा था उसको हक और अधिकार मिलेगा और चौमुखी विकास होगा दिनेश देव राजभर जिला प्रमुख महासचिव ने अपने वक्तव्य में कहा कि
अब पूरा समाज जागृत हो चुका है पूरा समाज माननीय ओम प्रकाश राजभर जी के साथ है हमारा समाज आज अंगूर के गुच्छे की तरह एकत्रित होकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के समर्थन में खड़ा है कार्यक्रम में मौजूद रहे दिनेश देव राजभर प्रमुख महासचिव जागेश्वर राजभर महानगर प्रभारी वाराणसी दशरथ राजभर मंडल उपाध्यक्ष संजय राजभर युवा मोर्चा सलाहकार गोपाल राजभर विधानसभा शिवपुर महासचिव नीलम राजभर चंदा देवी राजभर किशन राजभर संजय राजभर मुलायम राजभर आलिया राजभर आदि लोग मौजूद रहे।