
थाना क्षेत्र के गांव राजपुर केसरिया में पति पत्नी में कोरोना संक्रमण मिला है। सीएचसी प्रभारी विशाल दिवाकर ने बताया कि 22 जुलाई को 167 लोगों की सैंपलिंग की गई थी। जिनकी आज रिपोर्ट आई है। प्रशासन ने दोनों जगहों को सील कर दिया है।
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि डिलारी में 22 जुलाई को 167 लोगों की रैंडम सैंपलिंग की गई थी। जिसकी 25 जुलाई को रिपोर्ट आई है। जिसमें दो महिलाओं सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शनिवार को स्वास्थ्य टीम और पुलिस ने दोनों जगहों को सील कर दिया। इसके अलावा एंटीजन टेस्ट के जरिए शनिवार को कुल 568 लोगों की सैंपलिंग की गई है।