
कासगंज,नगला अन्ड उआ में पसरा सन्नाटा ,हर कोई गमगीन ।
२३/२४की रात को अमांपुर _ए टा मार्ग पर काली नदी ओन घाट के पास वेवर फीडर में गिरी स्विफ्ट कार में सवार पांच लोगों की मौत के बाद पोस्ट मार्टम के बाद जब पांच शव गांव में पहुंचे तो वहां के माहौल ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।
प्राप्त विवरण के अनुसार नगला अन्ड उआ के नीरज की पत्नी विनीता ने रात को सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत की जिस पर नीरज के चाचा तेजेन्द्र और चाची संतोष उसके साथ एटा चलने को तैयार हो गये , तभी पास के गांव से शिवम् की स्विफ्ट कार मंगाई गई और पांच लोग एटा के लिए चल पड़े, अमांपुर निकलते ही काली नदी के ओन घाट के पास वेवर फीडर के तीव्र मोड़ पर कार नहर में गिर कर उल्टी गिर गई। सुबह जब लोगों ने देखा तो कोतवाली देहात एटा को सूचना दी गई। और पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को निकलवाया तब तक सभी मौत के आगोश में समा चुके थे।
पोस्ट मार्टम के बाद जब सभी के शव नगला अन्ड उआ पहुंचे तो गांव सहित आस पास के क्षेत्रों में कोहराम मच गया हजारों की संख्या में लोग गांव पहुंचने लगे , गांव में पसरा सन्नाटा और सभी की जुबान से कुछ न निकल पाना लोगों के दर्द को बयान करता नज़र आया।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।