लखनऊ….
प्रदेश के विकास प्राधिकरणों की बड़ी लापरवाही आई सामने

सैकड़ों इंजीनियरों को रिटायर करना ही भूल गया शासन
अफसरों की मिलीभगत से नौकरी कर वेतन,वेतन वृद्धि ले रहे
रिटायर होने के बावजूद नौकरी कर वेतन भत्ते,वेतन वृद्धि ले रहे
शासन ने अब ऐसे इंजीनियरों से रिकवरी करने का दिया आदेश
लापरवाही से सरकारी खजाने को 100 करोड़ से ज्यादा की चपत
अपर मुख्य सचिव ने पेंशन से कटौती कर वसूली का दिया आदेश
प्रत्येक इंजीनियर को 20 से 30 लाख से अधिक का भुगतान
एलडीए में भी 20 से अधिक इंजीनियर कर रहे काम.