अपहृत बच्चे को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया, महिला समेत 6 आरोपी धराये

यूपी (गोंडा) : अपहृत बच्चे को पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया, महिला समेत 6 आरोपी धराये

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुटखा कारोबारी के बेटे का अपहरण करने वाली महिला किडनैपर ने पिता को फोन कर फिरौती मांगी थी। गिरफ्तार किए गए छह बदमाशों में एक महिला भी शामिल है। महिला ने फोन पर धमकी दी और कहा कि कानपुर वाले विकास दुबे का पुलिस जैसे साथ देती रही, वैसे ही हमारा भी साथ देगी। वायरल हो रहे 1:24 मिनट ऑडियो में महिला ने 4 करोड़ की फिरौती मांगी थी।

ऑडियो में गैंग की महिला सदस्य ने बच्चे के पिता को शुक्रवार को फोन किया था। महिला ने धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा हाथ-पांव ना मारना नहीं तो बच्चे से हाथ धो बैठोगे। हां या ना में जबाव दो। हम तुम्हें तीन-चार घंटे में फोन करेंगे। फोन करने वाली महिला छवि ने फोन पर कहा- कानपुर के विकास दुबे के बारे में तो सुना ही होगा। जानते ही होंगे कि पुलिस किसका साथ देती है। महिला ने कहा- शाम तक 4 करोड़ का इंतजाम करो, ज्यादा दिमाग लगाने की कोशिश ना करना। कुछ भी करोगे तो हमें पता लग जाएगा। शाम को सिर्फ हां या ना में जवाब देना और कुछ होशियारी की तो लड़के की उम्मीद छोड़ देना।

शनिवार सुबह सर्विलांस के जरिए गोंडा में ही भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन मिली। एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खंभे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता कार से उतरकर भागने लगे। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अपहरणकर्ताओं को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, कार से अपह्रत बच्चे के साथ सूरज पांडेय, उसकी पत्नी छवि पांडेय, राज पांडेय, दीपू कश्यप और उमेश यादव समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उनके पूछताछ कर रही है। यह सभी गोंडा जिले के ही रहने वाले हैं। गोली लगने से घायल दो बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

मामले के मुताबिक जिले के करनैलगंज कस्बे के मोहल्ला गाड़ी बाजार में पुलिस चौकी के पीछे गुटखा कारोबारी राजेश कुमार गुप्ता रहते हैं। शुक्रवार को करीब तीन बजे राजेश के पौत्र 6 साल के नमो गुप्ता का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे थे। यहां लोगों के नाम भी एक कागज पर लिख रहे थे। बदमाश कार से आए थे। अपहरणकर्ता राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो उन्होंने जानकारी ली और कहा कि बेटे नमो को साथ भेज दीजिए, उसे कार से सैनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं। इतना कहकर बच्चे के साथ बदमाश निकले और कार में बैठाकर फरार हो गए।

परिवार वालों को यह जानकारी तब हुई जब बच्चे के पिता हरी गुप्ता के मोबाइल पर बदमाशों ने कॉल किया और उन्हें जानकारी दी कि आपके बच्चे का अपहरण हो गया है। 4 करोड़ रुपए की व्यवस्था कर लो। अपहरणकर्ताओं में कोई महिला शामिल नहीं थी, मगर जो फोन आया तब एक महिला बात रही थी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks