
एटा में मणिपुर घटना को लेकर एन एस यू आई ने सहीद पार्क जी टी रोड से स्वतंत्रा सग्राम सेनानी बाबू राम वर्मा जी की प्रतिमा माया पैलेस के पास तक कैंडल मार्च निकाला गया नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया इसमें मुख्य रूप से ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी , आकाश तिवारी जिला अध्यक्ष NSUI (छात्र संघठन) , सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद,योगगुरु योगेश्वर सिद्धार्थ शिव, अजीत सिंह सोलंकी,संजीव गुप्ता,जितेंद्र राना,एवं NSUI के कार्यकर्ता उपस्थित थे l