एटा ब्रेकिंग…

एटा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्रक्षा रोपड़ अभियान को एटा के एआईजी स्टांप लगा रहे है चार चांद, व्रक्षा रोपड़ को लेकर सैकड़ों लोगो को कर रहे है जागरूक,आज 400 से ज्यादा लोगों को वृक्ष (पौधे) किए वितरित, मुफ्त में वृक्ष (पौधा) पाकर लोगों के चेहरों पर दिखी मुस्कराहट,
एटा के तहसील परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में एआईजी स्टांप चंद्रभान यादव ने पर्यावरण और मानव हित को लेकर लोगों को व्रक्षा रोपड़ करने को लेकर दिया एक अच्छा संदेश,
सहायक आयुक्त स्टांप चंद्रभान यादव ने तहसील में बैनामा कराने आए और सैकड़ों अन्य लोगों को किए वृक्ष वितरित,
AIG ने वृक्ष वितरित कर लोगों को वृक्ष लगाकर बच्चे की तरह पालन पोषण करने की दी सीख,
तहसील परिसर के रजिस्ट्री कार्यालय में आज 400 से ज्यादा लोगों को एआईजी चंद्रभान सिंह और उनकी टीम ने लोगों को वृक्ष वितरण करते हुए बेहतर रख रखाव के भी दिए कई टिप्स,
पर्यावरण को शुद्ध रखने और जल संरक्षण को लेकर मानव हित में पर्यावरण को लेकर वृक्ष लगाना अति आवश्यक बताया,
वृक्ष वितरण करने के अवसर पर चंद्रभान यादव (सहायक आयुक्त,एटा ) धीरज सिंह (सब रजिस्टार एटा) हैदर अली (लिपिक रजिस्ट्री कार्यालय) विजय कुमार लिपिक,पुष्कर कुमार लिपिक, आलोक संखवार लिपिक और धर्मेंद्र सिंह चौहान (डीड राइटर), पप्पू वसीका नवीस सहित वृक्ष वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लोग मौजूद रहे।