मेडिकल कालेज में पानी को भटक रहे मरीज-तीमारदार
एटा, । वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में मरीज, तीमारदार, चिकित्सक, स्टाफ के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है।

पीने के पानी के लिए मेडिकल कालेज परिसर में लगे आरओ प्लांट खराब पड़े हुए हैं। लंबे समय से खराब पड़े आरओ प्लांट ठीक कराने के लिए मेडिकल कालेज प्रशासन की ओर से आज तक प्रयास नहीं किए गए हैं। पानी के लिए परिसर में लगे हैंडपंप, पानी की टंकी भी खराब पड़ी हुई है, जिसकी वजह से इमरजेंसी, वार्ड में भर्ती मरीज, तीमारदारों को पीने का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। मरीज मेडिकल कालेज परिसर के बाहर स्थित हैंडपंप से पानी लाकर पीने को विवश है। ड्यूटी पर आने वाले स्टाफ, चिकित्सक पीने के पानी की बोतल साथ लेकर आते हैं। एमसीएच विंग में पीने के पानी का संकट है। विंग के बाहर लगा वॉटर कूलर भी ठंडा पानी नहीं दे रहा है, विंग में आने वाले मरीज, तीमारदार बाहर से पानी लाकर पी रहे हैं।