
कहासुनी के बाद महिला ने की खुदकुशी
एटा,जैथरा। घर में कहासुनी के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के भाई ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना जैथरा के गांव दतौली निवासी किरण गुप्ता (38) पत्नी ह्रदेश गुप्ता ने गुरूवार रात को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मायकेवालों को लगी। मृतका के भाई नवलकिशोर गुप्ता निवासी कलान जिला शाहजहांपुर ने कॉल कर जैथरा पुलिस को सूचना दी। एसएचओ फूल चन्द्र ने बताया कि पति-पत्नी में आपस में विवाद हुआ है। दस साल पहले शादी हुई है। 12 साल का बेटा, दस साल की बेटी कशिश है। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।