तस्कर पिकअप में लादकर ले जा रहे संरक्षित पशुओं को विरोध करने पर एक युवक को चाकू से गोदकर किया घायल

भुता। थाना क्षेत्र के गांव गूंगा में बृहस्पतिवार की रात में गौ तस्करों ने एक ग्रामीण के सहयोग से गांव में घूम रहे संरक्षित पशुओं को वध करने के लिए पकड़कर पिकअप से लादकर ले जा रहे थे। गांव के ही युवक ने गौ तस्करों को संरक्षित पशुओं को पकड़ने से रोका। तस्करों ने युवक को पकड़कर चाकुओं से बुरी तरह घायल कर अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। घायल युवक को सीएचसी कुआं डांडा में भर्ती कराया गया है। मामले की तहरीर पीड़ित की मां ने थाने में गांव के दो युवक व अज्ञात तस्करों के विरुद्ध थाने में दे दी है।
थाना भुता के गांव गूंगा में बृहस्पतिवार रात्रि में गौ तस्करों ने गांव के ग्रामीण संतोष व सुमेर के सहयोग से गांव में घूम रहे संरक्षित पशुओं को वध करने के लिए पकड़ कर पिकअप गाड़ी में लाद रहे थे। वहीं पर गांव के किनारे राहुल का घर है। शोर-शराबा होने पर राहुल ने घर से बाहर निकल कर देखा तो तस्कर पशुओं को पिकअप गाड़ी में लाद रहे थे। जब इसका विरोध किया तभी तस्करों ने धारदार चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर जिससे वह जमीन पर गिर गया। तभी अचेत अवस्था में राहुल को छोड़कर तस्कर फरार हो गए। इधर जानकारी होने पर परिजन ने आकर देखा तो राहुल घायल अवस्था में पड़ा था । तभी परिजन उपचार हेतु सीएचसी कुआं डांडा में भर्ती कराया है। मामले की तहरीर पीड़ित की मां गुड्डी देवी ने गांव के संतोष , सुमेर व अज्ञात तस्करों के विरुद्ध थाने में दे दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि यह गांव के दोनों युवक पशुओं को खरीद-फरोख्त का काम करते हैं।
थानाध्यक्ष राजेश बाबू का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सत्यता के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
इधर इसकी गांव गूंगा में तस्करों द्वारा घायल राहुल की वीडियो वायरल होने पर गौ रक्षा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ0 यशवंत कुमार मैथिल ने एसएसपी बरेली को एक ज्ञापन देकर गांव गूंगा व क्षेत्र में हो रही गौ तस्करी को रुकवाने की मांग की है।