*एटा ब्रेकिंग…*
*एटा में बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों को धन्यवाद देते हुए सभी ने समर्थन मिलने की जताई उम्मीद, रात 12 बजे तक नतीजे आने की उम्मीद, 20 प्रत्याशियों की किस्मत का आज मतदाता करेंगे फैसला,*
*अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार आमने-सामने है, वही महासचिव पद के चार उम्मीदवार मैदान में है, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की जीत लगभग तय, आधिकारिक घोषणा होना बाकी, वही महासचिव पद के दो प्रत्याशियों का 2 बजे तक त्रिकोणीय संघर्ष रहा उसके बाद 3 बजे आंकड़े बदले अब दो के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है, नतीजे देर रात 12 बजे के बाद आने की संभावना है,*

*किया बोले मतदाता और अध्यक्ष, महासचिव पद के उम्मीदवार सुनें सिलसिले वार उनकी पूरी बात।*