*एटा Big ब्रेकिंग…*

*एटा में एक युवक को रंगवाजों से जूस के रुपए मांगना पड़ा भारी, बेखौफ रंगबाजों ने जूस दुकानदार पर बोला जानलेवा हमला और चाकुओं से गोदा, मरणासन हालत में सड़क पर छोड़कर आरोपी हुए फरार, घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी,*
*कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी धीरज,विकास सहित अन्य तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एसएचओ ने गिरफ्तारी के दिए आदेश,*
*मेहतापार्क के सामने “बाबा गन्ना जूस” विक्रेता बबलू कश्यप की 5 नामजद आरोपियों ने दुकान से खींचकर की जमकर पिटाई,*
*परिजनों ने गंभीर हालत में घायल को कराया एटा मेडीकल कॉलेज में एडमिट, हालत गंभीर,डॉक्टरों ने आगरा किया रेफर,*
*पीड़ित परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने घायल युवक को चाकुओं से किए है कई प्रहार,*
*कोतवाली नगर क्षेत्र के मेहता पार्क के सामने “बाबा गन्ना जूस”की दुकान का है पूरा मामला।*
*बाइट- प्रदीप कुमार उर्फ बंटी पीड़ित, घायल का चाचा।*