24 घंटे के भीतर 31 शराबियों को किया गिरफ्तार

*एटा ब्रेकिंग…*

*एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में एटा पुलिस ने चलाया “ऑपरेशन क्लीन” अभियान,एटा कोतवाली नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 31 शराबियों को किया गिरफ्तार,*

*एटा कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह एसएसपी के “ऑपरेशन क्लीन” को सफल बनाने में लगे, 31 शराबी आरोपियों को धारा 34 के तहत किया चालान,*

*कोतवाली नगर एसएचओ ने ज्यादातर शराबियों के मां बाप और पत्नी को थाने में बुलाकर चेतावनी देते हुए किया उन्हें सुपुर्द,*

*“ऑपरेशन क्लीन” के तहत एटा में चलाए जा रहे अभियान का दिख रहा असर लगातार शराबियों की संख्या में आ रही गिरावट,*

*जनपद और  एटा शहर के लोग एटा एसएसपी राजेश कुमार सिंह और कोतवाली नगर एसएचओ डॉ0 सुधीर कुमार सिंह की प्रशंसा करते देखे जा रहे है,*

*एटा जनपद में एसएसपी द्वारा “ऑपरेशन क्लीन” का मामला।*

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks