
एटा,कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में. जिसका मतदान कल 21 तारीख को होना है. प्रत्याशियों ने. प्रचार के अंतिम समय में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सभी अधिवक्ता प्रत्याशियों ने. मतदाता प्रत्याशियों के चेंबर पर जाकर. व्यक्तिगत रूप से वोट मांगे. तो वहीं दूसरी ओर. अपने समर्थकों के साथ में. भारी संख्या में जुलूस निकालकर. महासचिव पद के प्रत्याशी गिरीश चंद शर्मा ने. chamber-2 चेंबर जाकर. अपने अधिवक्ता साथियों से मतदान की अपने पक्ष में अपील की. साथ भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. मतदान कल होना है. जिसके लिए मतदान अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. मतपत्र आ चुके हैं. मतदान अधिकारियों ने सभी प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों से अपील की है कि. प्रत्याशी अपने एजेंट नियुक्त कर सकते हैं. मतदान कलेक्ट्रेट वन हॉल में हुआ. सुबह 8:00 बजे तक से. मतदान प्रारंभ हो जाएगा. पर मतदान के बाद कुछ अंतराल के समय. मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. इसके परिणाम देर रात आने की संभावना है. कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन का चुनाव. वकीलों का महत्वपूर्ण चुनाव है जो वर्ष में एक बार होता है. इस बार प्रत्याशी उन्हें हर हथकंडा अपनाया है प्रचार के लिए धन बल. के साथ साथ सभी अपनी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशियों ने गेस्ट हाउस बुक कर उनमें. मतदाताओं और समर्थकों के लिए दावत का इंतजाम किया है. जहां हर प्रकार की सब सुविधा उपलब्ध है. अध्यक्ष पद के लिए. अशोक सिकरवार एवं डोरी लाल वर्मा में आमने-सामने की सीधी टक्कर है. वही महत्वपूर्ण पद महासचिव के लिए 3 प्रत्याशी. गिरीश चंद शर्मा अमित जोहरी. राकेश यादव मैदान में है. इसके अलावा वरिष्ठ एवं. कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए भी चुनाव होना है. साथ ही संयुक्त सचिव पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में है जिसमें नितिन चंद्रेश भारी पड़ रहे हैं. कोषाध्यक्ष पद के अतिरिक्त गवर्निंग काउंसलिंग के लिए भी चुनाव होना है. इस बार चुनाव मैदान में नैना शर्मा उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी हैं. बहुत लंबे समय बाद कोई महिला अधिवक्ता इस बार चुनाव लड़ रही है. एटा से निशा कांत शर्मा की रिपोर्ट.