
अलीगढ़/एटा– श्री शलभ माथुर, पुलिस उप महानिरीक्षक, अलीगढ़ परिक्षेत्र, अलीगढ़ के द्वारा दिनांक 18.07.2023 की रात्रि में ऑपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु अलीगढ़ परिक्षेत्र के जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक / अपर पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में निम्नांकित बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी :-

1- ऑपरेशन दृष्टि :-
पुलिस महानिदेशक, उoप्रo द्वारा जारी अभियान आपॅरेशन दृष्टि के अन्तर्गत अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु सभी थानों एवं थाना क्षेत्र के चिन्ति स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने की कार्यवाही की जा रही है, जिसके अन्तर्गत अबतक जनपद अलीगढ़ में 209, जनपद एटा में 110, हाथरस में 22 एवं कासगंज में 22 सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा चुके है। अभियान के दौरान चिन्हित सभी स्थानों पर दिनांक 31.07.2023 तक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिये गये ।
2- अपराधियों को सजा कराये जाने हेतु चिन्हित मामलों में प्रभावी पैरवी :-
पुलिस महानिदेशक, उoप्रo द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान सनसनीखेज / महत्वपूर्ण अपराधों में संलिप्त अपराधियों एवं चिन्हित माफियाओं को अधिक से अधिक सजा कराए जाने हेतु प्रत्येक जनपदों में जघन्य/महत्वपूर्ण अभियोग चिन्हित किये गये है। इन अभियोगों में मा० न्यायालय में समय से गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराकर एवं प्रभावी पैरवी कराते हुए अधिकाधिक सजा कराये जाने के निर्देश दिए गये। अपराधियों को सजा कराने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोर्ट पैरोकारों / पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र / पुरुस्कार दिये जाने के निर्देश दिए गये।
3- पूर्व रंजिश के कारण पुनः घटित अपराधों की समीक्षा:-
परिक्षेत्र के जनपदों में विगत में पूर्व रंजिश के कारण घटित अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध धारा 107 / 116 द०प्र०सं० की कार्यवाही कराकर भारी धनराशि के मुचलकों से पाबन्द कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ऐसे अपराधी, जिनके विरूद्ध पूर्व से 02 या 02 से अधिक मुकदमें दर्ज है, उन मुकदमों में जमानत निरस्तीकरण एवं गुण्डा एक्ट धारा 110जी ०प्र०सं० की कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही अपराधियों की निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोलने तथा पूर्व रंजिश के विवादों को ग्राम / मोहल्ला विवाद रजिस्टर में अंकित कराने हेतु निर्देश दिए गये।
4- अनावरण हेतु शेष लूट, डकैती, नकबजनी, गोकशी के अपराधों की समीक्षा:-
जनपद में अज्ञात में पंजीकृत लूट, डकैती, नकबजनी एवं गौकशी के अपराधों की क्षेत्राधिकारी के निर्देशन एवं थाना प्रभारियों के नेतृत्व में टीमें गठित कराकर घटनाओं का अतिशीघ्र अनावरण कराने हेतु निर्देश दिये गये । गोकशी की घटनाओं पर विशेष सर्तकता बरतने तथा हॉट स्पॉट चिन्हित कराते हुए घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं पूर्व से घटित घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये ।
5- विशेष अपराधों में वांछित अपराधियों की समीक्षा :-
विशेष अपराधों में वांछित चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कराते हुए गिरफ्तारी कराने हेतु निर्देश दिए गये। साथ ही ऐसे अपराधी, जो कि लगभग 01 वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहे है, उन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुरूस्कार घोषित कराया जाये। ऐसे अपराधी जिनकी गिरफ्तारी हो चुकी है, उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट एवं गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
6 – मोहर्रम के त्यौहार हेतु समीक्षा :-
आगामी मोहर्रम के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये मेरे द्वारा संवेदनशील एवं हॉटस्पॉट स्थानों का भ्रमण किया गया है। मोहर्रम के त्यौहार के दौरान किसी नई परम्परा आयोजित न करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ जनपद प्रभारियों को अपने-अपने जनपदों के जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये जुलूस मार्ग पर बिजली के तारों / खम्बों एवं सड़क पर गड्डों को दुरस्त कराने एवं बरसात के दौरान जल भराव होने पर पम्प मशीनों के माध्यम से तत्काल पानी निकलवाने की व्यवस्था कराने हेतु बताया गया। उक्त त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्राधिकारी एवं मजिस्ट्रेट के साथ साथ आवश्यकतानुसार पुलिस बल एवं पीएसी की ड्यूटी लगाकर प्रत्येक दशा में शांन्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये गये। ड्रोन कैमरों के माध्यम से अराजक, असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही जनपद एवं परिक्षेत्र स्तर पर संचालित सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरों के प्रसारण एवं अवांछनीय तत्वों की गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखे जाने के भी निर्देश दिये गये।