
हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाला पुलिस गिरफ्त में।
कासगंज,दिनांक १६/७/२३ को वादी अमित भदौरिया ने थाना सिढपुरा पर एक तहरीर दी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक पर अभियुक्त लकी गौतम उर्फ भूपेन्द्र गौतम पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम सनौठी थाना सिढपुरा ने हिन्दू देवी देवताओं के लिए अभद्र टिप्पणी की है ,जिस पर उपरोक्त अभियुक्त के खिलाफ मुअसं १६८/२३, भादंवि की धारा १५३_ए ,५०५, आई टी एक्ट ६७ के तहत केस पंजीकृत किया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में सिढपुरा पुलिस के द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।