
कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर पुलिस का गश्त ।
कासगंज,जनपद में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाए रखने एवं मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन एवं नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे , क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य मार्गों एवं संवेदनशील स्थलों पर पैदल गश्त करते हुए कांवड़ियों से वार्तालाप करते हुए उनकी सुविधा असुविधा के बारे में जानकारी ली तथा मोहर्रम का त्यौहार सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील की , उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस सतर्क दृष्टि रखे है किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को बहुत सख्ती से निपटा जाएगा।