वाह रे बनारस वाह ई बा काशी

काशी मे हिन्दू मुस्लिम की शानदार मिशाल मंदिर मस्जिद मे कोई भेद नही
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी बनारस में हिंदू मुस्लिम की शानदार मिसाल पेश की आमिरुल्लाह ने ओम कालेश्वर मंदिर पर दूसरा सोमवार सावन के मौके पर ड्यूटी करते हुए अमीरुल्लाह सेक्टर वार्डन और साथी गण के साथ ! पूर्व पार्षद तारकेश्वर जी दर्शन करने के लिए आए थे। अमीरुल्लाह ने विधिवत पूर्व पार्षद तारकेश्वर जी को कराया दर्शन पूजन