अहीर रेजिमेंट के गठन समारोह में शिवपाल सिंह यादव जगा गए  अहीर समाज का पौरुष

*अहीर रेजिमेंट के गठन समारोह में शिवपाल सिंह यादव जगा गए  अहीर समाज का पौरुष*

*कहा कि केंद्र की सत्ता पर करो कब्जा ,साथ में लो अन्य दलित ,पिछड़ी जातियों के साथ मुसलमानों को, सत्ता में आते ही सभी मांगे हो जाएंगी पूरी*

*अहीर समाज का देश की उन्नति और प्रगति में है बहुत बड़ा योगदान, हमारे समाज के सैनिकों ने भारत के मान सम्मान की हमेशा की है सुरक्षा, जागो ,उठो और संघर्ष करो ,सभी समस्याओं का हो जाएगा निदान और दिया है*

*सम्मेलन में अहीर यादव समाज का उमड़ा जनसैलाब*

इटावा ।लगता है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रधानमंत्री मोदी सरकार को सत्ता से वंचित करने के लिए कमर कस ली है।
उनके यह भाव और तेवर इटावा नुमाइश पंडाल में अहीर रेजिमेंट के गठन के संबंध में आयोजित जन जागृति सम्मेलन में साफ तौर से दिखाई दिए सबसे पहले श्री यादव ने अपने समाज के उन महापुरुषों को नमन किया और फिर उन्होंने उन तमाम अहीर समाज के बलिदान हुए सैनिकों की गौरव गाथा का वर्णन किया जिन्होंने भारत के मान सम्मान बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी ऐसे वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अहीर रेजिमेंट की सेना में गठन की मांग के साथ अन्य वाजिब मांगों का समर्थन करते हुए कार्यक्रम के आयोजकों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि  इस मंच  पर नेताजी मुलायम सिंह यादव का चित्र लगा है और मुझे आपने इस महासम्मेलन का मुख्य अतिथि बनाया है यह सम्मेलन गैर राजनीतिक कैसे हो जाएगा  अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग बिना राजनीति करे पूरी नहीं होने वाली हमें अपनी मांगें पूरी करवाने के लिए खुलकर राजनीति करनी चाहिए और जितने भी अहीर, यादवों के संगठन बने हैं उन सभी सब में एकता स्थापित करने के साथ सत्ता पर कब्जा करने के लिए उन तमाम अन्य दलित, पिछड़ों  के साथ मुस्लिम बंधुओं को साथ लेना चाहिए ।जो मोदी सरकार की गलत नीतियों से त्रस्त है
शिवपाल सिंह ने अपने तेवर दिखाते हुए कहा कि मोदी सरकार के अहंकार से हर धर्म व वर्ग का आदमी दुखी है महंगाई ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है भ्रष्टाचार का चारों और बोलबाला है बिना रिश्वत के किसी भी   कार्यालय में  कोई कार्य नहीं होता है, भाजपा सरकार सत्ता में बने रहने के लिए नफरत और घृणा का माहौल बनाने में लगी है। आज सारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का गला घोट आ जा रहा है ।मोदी सरकार ने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को अपना बंधक बना लिया है यह मोदी  सरकार किसी  की भी जायज मांगों को मांनने वाली नहीं है इसलिए मैं इस मंच से कह रहा हूं कि इस सरकार को सत्ता से बेदखल करो और केंद्र की सत्ता पर कब्जा करो इसी में देशवासियों की भलाई है उन्होंने अपने सजातीय बंधुओं से कहा कि यह लड़ाई सभी के सहयोग से जीती जा सकती है इसलिए सब का सहयोग और प्रेम हासिल करो।
शिवपाल सिंह यादव ने सम्मेलन में आए हुए जनसैलाब का अभिवादन करते हुए कहा कि आप सब लोग बधाई के पात्र हैं कि आप खराब मौसम के बावजूद  भी मूसलाधार पानी बरसते में  भी सम्मेलन में आए हैं इस उत्साह  को बरकरार  रखना है और 2024 के चुनाव में मोदी सरकार को परास्त करके धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर दलों की सरकार बनानी है ताकि अपनी सभी न्योचित मांगें मानी जा सके
इस महासम्मेलन की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता राजबहादुर यादव ने की तथा संचालन प्रोफेसर एस एस यादव ने किया इस सम्मेलन में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ  रामयश  यादव की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही
सम्मेलन में  महाराष्ट्र  से आये वासुदेव फाउंडेशन  के अधयक्ष  अरविंद यादव, रेवाड़ी से आये कर्नल जी.आर. यादव राजस्थान  से आये भारत यादव, झारखंड से आये विश्व यादव परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.सुरेद्भ यादव , बिहार से तीन बार विधायक रहे लालबाबू , मध्य प्रदेश से आये अहीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव राजस्थान महिला सभा की श्री मती मंजू लता यादव , शंकर लाल यादव, दिल्ली से आयी कवि लेखिका डॉ  आभा चौधरी, हरियाणा से आयी साध्वी पुष्पा शास्त्री आदि सहित कई प्रांतों के यादव, अहीर  संगठन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास,मु.खालिद अंसारी मुन्ना बाबू,हाजी वनने मियां राहिनी व रहीसुल हसन अंसारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks